अर्थव्यवस्था विषय क्यो है जरूरी UPPSC प्रीलिम्स 2021 में सलेक्शन के लिए, 8 जरूरी बातें

UPPSC 2021 की परीक्षा 24 अक्टूबर को प्रस्तावित है। सम्मिलित राज्य अधीनस्थ सेवा (PSC) 2021 प्रारंभिक परीक्षा के लिए अब पदों की संख्या 400 से बढ़कर 538 कर दी गई है, जिसमें एसडीएम के 52 पद हैं। UPPSC की परीक्षा को पास करने के लिए स्ट्रेटजी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। यदि सही स्ट्रेटजी के साथ तैयारी की जाती है तो सफलता जरूर मिलती है।

अर्थव्यवस्था विषय क्यो है जरूरी UPPSC प्रीलिम्स 2021 में सलेक्शन के लिए, 8 जरूरी बातें

UPPSC की तैयारी करने वाले ज्यादातर उम्मीदवार अर्थव्यवस्था (सामाजिक एवं आर्थिक विकास) विषय को के लर भ्रमित रहते हैं कि इसकी तैयारी कैसे की जाये। प्रीलिम्स की दृष्टि से यह बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यदि पिछले 5 सालों के प्रश्नों का विश्लेषण किया जाए तो अर्थव्यवस्था से संबंधित ज्यादातर प्रश्न करंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं। ये प्रश्न ऐसे होते है जो किसी एक पुस्तक में नही मिल पाते हैं।

 अर्थव्यवस्था की तैयारी के लिए किताब के साथ-साथ करंट अफेयर्स और वर्तमान के आर्थिक परिदृश्य पर नजर रखना बहुत जरूरी होता है।

अर्थव्यवस्था एक ऐसा विषय है जिससे यदि थोड़ी सी मेहनत के साथ पढ़ा जाए तो इसके प्रश्नों को आसानी से हल किया जा सकता है। हम जानेंगे अर्थव्यवस्था की तैयारी कैसे करें, लेकिन उसके पहले हम यह देखेंगे कि पिछले 5 सालों में अर्थशास्त्र विषय से प्रश्न पूछने का क्या ट्रेंड रहा है।

विगत 5 वर्षों में अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्नों की संख्या – 

वर्षप्रश्नों की संख्या
202010
201914
201814
201714
201620

अर्थात हम कह सकते हैं कि अर्थशास्त्र अथवा भारतीय अर्थव्यवस्था से हर साल 10 से 20 क्वेश्चन जरूर पूछे जाते हैं। जब आप पिछले 5 सालों के प्रश्नों का विश्लेषण करेंगे तो देखेंगे कि अर्थव्यवस्था से जुड़े ज्यादातर प्रश्न लगभग 70% प्रश्न करंट अफेयर पर आधारित होते हैं। 

अर्थव्यवस्था के अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें – 

अर्थव्यवस्था के अध्ययन के लिए सबसे पहले इसके कांसेप्ट (basic concept) को सही ढंग से समझना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले एनसीईआरटी कक्षा 9 से 12 तक की किताबों का अध्ययन करे। उसके बाद मानक पुस्तकों से अध्ययन करें। अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें – 

  •  NCERT कक्षा 9 – 12
  • रमेश सिंह या एस एन लाल की भारतीय अर्थव्यवस्था (कोई एक)
  • घटनाचक्र पूर्वालोकन भारतीय अर्थव्यवस्था (करंट अफेयर्स के लिये)
  • आर्थिक सर्वेक्षण
  • टेस्ट सीरीज @ My PCS exam app ( playstore link – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pcs.babu )
  • बजट (केंद्रीय बजट व राज्य का बजट)
  • कोई एक समाचार पत्र 

अर्थव्यवस्था विषय की तैयारी कैसे करे 8 महत्वपूर्ण बिन्दु – 

  • UPPSC के लिए अर्थशास्त्र की तैयारी को दो चरणों में बांट सकते हैं। पहले चरण में आप इसके बेसिक कॉन्सेप्ट को समझने पर ध्यान दें जिसमें जीडीपी, एसएलआर, रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, मुद्रास्फीति सूचकांक, राष्ट्रीय आय, समावेशी विकास जैसे टॉपिक महत्वपूर्ण है।
  • बेसिक कॉन्सेप्ट के बाद आप प्रतिदिन के परिदृश्य पर नजर रखें, साथ ही केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही समाज कल्याण से जुड़े योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण बिंदुओं को लिख कर याद कर ले। 
  • पिछले 5 सालों के प्रश्नों का विश्लेषण करें
  • ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करे, टेस्ट सीरीज लगाए व उनका रिवीजन भी करे
  • अपने स्वयं के शार्ट नोट्स जरूर बनाये और उन्हें साप्ताहिक या मासिक चक्र में रिवीजन करे। ध्यान रहे ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करना बहुत महत्वपूर्ण है।
  • बजट और अर्थिक सर्वेक्षण से 2-3 प्रश्न जरूर आते है तो इसको जरूर से कवर करें
  • अर्थव्यवस्था से जुड़े करेंट अफेयर्स मे योजना से जुड़े 1-2 प्रश्न हर साल पूछे जाते हैं।
  • UPPSC प्रीलिम्स में Negative marking होती है तो उन्ही प्रश्नों को हल करे जिनका सही उत्तर जानते है। 

ऊपर बताए गए टिप्स और सिलेबस के अनुसार पिछले सालों के प्रश्नों का विश्लेषण करके अपनी तैयारी को शुरू कर सकते है। अभी प्रारंभिक परीक्षा के लिए समय है। सही दिशा में लगातार की गई तैयारी से इस परीक्षा को उत्तीण किया जा सकता है।