BPSC 67th Postponed : BPSC 67 प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, जाने सम्भावित तिथि

BPSC 67th Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (Combined Competitive Exam) की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। BPSC प्रीलिम्स 2021 परीक्षा को स्थगित करने के संबंध में आयोग ने यह नहीं बताया कि आखिर किस वजह से परीक्षा (BPSC 67th Postponed) को स्थगित किया जा रहा है। 

 बता दे यह BPSC 67th प्रीलिम्स परीक्षा 23 जनवरी 2022 को होने वाली थी। लेकिन अब इस परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 67th प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से 15 नवंबर तक लिया था। अभी कुछ दिन पहले आयोग ने BPSC 67th की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) के लिए अनुसूचित की गई रिक्तियों की कुल संख्या में भी संशोधन करते हुए 20 और रिक्तियों को जोड़ दिया था। नए नोटिफिकेशन के अनुसार BPSC 67th परीक्षा के माध्यम से अब कुल 575 सीटों को भरा जाएगा। 

BPSCमहत्वपूर्ण तिथि
BPSC 67th ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि30 सितम्बर 2021
अंतिम तिथि19 नवम्बर 2021
BPSC 67th संभवित परीक्षा तिथिफरवरी 2022
BPSC 67th प्रीलिम्स  परीक्षा तिथिTo be Announced