
आज इस पोस्ट में हम MCQ को सॉल्व करने के 5 तरीके (Mastering MCQ) देखेंगे। किसी भी परीक्षा के लिये जितने भी पेपर सेट किए जाते हैं उसमें एग्जामिनर एक माइंड सेट से पेपर सेट करता है। Mastering MCQ से जानेगे कि जब कोई एग्जामिनर पेपर को सेट कर रहे होते हैं तो उनका साइकोलॉजिकल गेम क्या होता है? साथ ही हम जानेंगे Mastering MCQ से MCQ क्वेश्चन को कॉन्सेप्ट के नॉलेज के साथ-साथ ट्रिक से कैसे अधिक से अधिक प्रश्न सही कर सकते है। विशेष रुप से बिहार पीसीएस के विद्यार्थियों के लिए यह ट्रिक काफी यूज़फुल रहने वाली है। क्योकि बीपीएससी (BPSC) में 5 options दिए जाते हैं। कुछ प्रश्न इस प्रकार से होते है जैसे –
1)सबसे सटीक / most appropriate –
Option a में नॉलेज चेक करे, फिर एलिमिनेट करे।
ज्यादातर MCQ में Option b या Option c के सही होने की संभावना अधिक होती है।
वहीं option में अगर कोई स्टेटमेंट दिया है और वो काफी बड़ा है तो उस option के सही होने की संभावना अधिक होती है।
2) More than one / None of above –
BPSC में पाँचवाँ Option (e) option में ज्यादातर विद्यार्थी कंफ्यूज हो जाते हैं। इसकी शुरुआत BPSC 60-62th की गई। तब से 4 option के बजाय 5 option दिए जाने लगे। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि क्योकि पहले बहुत सारे प्रश्नों के जवाब आयोग को बदलने पडते थे। तब आयोग ने 5 option का कांसेप्ट लागू कर दिया, जिससे e option सही हो जाये।
BPSC में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में 5 Option होने पर किसी एक विकल्प (option) के सही होने की संभावना 30 होती है। लेकिन अगर पिछले वर्षों का विश्लेषण किया जाए तो हम देखेंगे औसत रूप से 10 से 16 बार ही ऑप्शन e सही हुआ है। एग्जामिनर जब पेपर सेट करता है तो इसके चांस बहुत कम होते हैं कि वह e option तक जाये। अधिकांशत्या वह option b या c या d में ही सही Answer दे देता है।
ऐसे में e option के सही होने की संभावना बहुत कम ही होती है। ऐसे में पहले यह पूरी तरह निश्चित हो जाए कि चारो option सही नही है। तब e option को चुन सकते है।
3) Underestimate –
MCQ को ज्यादातर लोग underestimate करते है अर्थात हल्के में लेते है। MCQ के लिए कांसेप्ट की क्लैरिटी के साथ प्रैक्टिस बहुत जरूरी है। इसके लिए PYQ करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। PYQ (Mastering MCQ) को करने के बाद आप मार्केट में मिलने वाले पेपर सॉल्व कर सकते है।
4) सीरियल मॉडल –
एक सीरियल में पेपर सॉल्व (Mastering MCQ) करने का तरीका कम मददगार हो सकता है क्योंकि हमेशा पेपर को दो से तीन राउंड में सॉल्व करने की कोशिश करनी चाहिए। पहले राउंड में 100% sure रहने वाले क्वेश्चन को सॉल्व करें।
एग्जामिनर पेपर सेट कुछ इस तरह से करते है कि वह शुरू के कुछ क्वेश्चन को काफी कठिन बना देता है या फिर अंतिम के कुछ क्वेश्चन को काफी कठिन कर देता है। ऐसे में जब एक सिक्वेंस से हल करेगे तो शुरू के 4-5 प्रश्न न आने पर कॉन्फिडेंस कम होने लगता है। इसलिए जब भी ऐसी परिस्थिति बने आपको पेपर कठिन लगे तो डरे नही। क्योकि कई बार कॉन्फिडेंस लो करने के लिए भी इस तरह का पेपर सेट करते हैं। इसके लिए आप कुछ प्रश्न छोड़कर (Mastering MCQ) बीच से प्रश्न हल कर सकते हैं।
पहले राउंड में उन प्रश्नों को हल करें जिनका उत्तर 100% सही सही जानते हैं।
दूसरे राउंड में उन प्रश्नों को हल करें जहां पर आपको दो ऑप्शन में कंफ्यूजन है।
अब तीसरे राउंड में उन प्रश्नों को हल करें जिनमें आपको दो से अधिक ऑप्शन को लेकर कंफ्यूजन है।
चौथे राउंड में यह आप पर निर्भर करता है कि आप प्रश्नों को करते हैं या नहीं। यदि आप लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं तो आप तुक्का लगा सकते हैं। लेकिन यदि नेगेटिव मार्किंग है तो कोशिश करे कि इस तरह के प्रश्नों को हल न करें। लेकिन जहां पर नेगेटिव मार्किंग नहीं है (जैसे BPSC में निगेटिव मार्किग नही होती है) तो यहां पर आप तुक्का लगा सकते हैं।
5) Elimination –
Mastering MCQ में एलिमिनेशन मेथड काम करता है। यह कुछ प्रश्नों में 100% काम करता है। आप इसको आसानी से कर सकते है। इसके लिये हमेशा ऑप्शन के क्लोज रहने की कोशिश करे। जो अलग लगे उसे eliminate कर दे।
यह भी जाने : BPSC 67 : प्रारंभिक परीक्षा में 115+ स्कोर करने की रणनीति